Mat Banto Insan Ko- मत बाँटो इंसान को

I first studied this poem in Standard 6 in 1995 but the words of this poem by Vinay Mahajan always stayed in my heart. Although many years have gone by, the message of it is still relevant even today. The words of the poem are so simple yet very powerful that it does not need any elaboration. 

Here is a very rare interview of poet Vinay Mahajan, https://www.youtube.com/watch?v=RX5-oSfsj98

In the interview, he elaborates on an origin of this very powerful poem. Basically, Vinay Mahajan is a singer and an activist. After witnessing the horrors of communal violence in Ahmedabad  as a young student of prestigious institution IIM Ahmedabad in 1985, he wrote this poem for street play. People looting and burning homes, killing each other moved him to the core. He also gives credit to filmmaker Anand Patawardhan for this. In 1992, he started Loknaad Foundation in Ahmedabad along with his partner, Charul Bharwada. Loknaad works on the issues of peace, dignity and democracy through reflective music, peace products and educational workshops. Some call it a progressive music band; for some others it is a progressive cultural space trying to revive the waning sensitivity and dignity. Please visit Loknaad Foundation website for further information.

His main objective was to show that we should never divide humans on the basis of religion like nature. Today, the message of this poem has so powerful that it has reached all corners of the world wherever Indian lives.

मंदिर-मस्जिद-गिरजाघर ने

बाँट लिया भगवान को |

धरती बाँटी सागर बाँटा

मत बाँटो इंसान को ||

 

अभी राह तो शुरू हुई है

मंजिल बैठी दूर है |

उजियाला महलों में बंदी

हर दीपक मजबूर है ||

 

मिला न सूरज का संदेसा

हर घाटी-मैदान को |

धरती बाँटी सागर बाँटा

मत बाँटो इंसान को ||

 

अब भी हरी-भरी धरती है

ऊपर नील वितान है |

पर न प्यार हो तो जग सूना

जलता रेगिस्तान है ||

 

अभी प्यार का जल देना है

हर प्यासी चट्टान को |

धरती बाँटी सागर बाँटा

मत बाँटो इंसान को ||

 

साथ उठें सब तो पहरा हो

सूरज का हर द्वार पर |

हर उदास आँगन का हक़ हो

खिलती हुई बहार पर ||

 

रौंद न पाएगा फिर कोई

मौसम की मुसकान को |

धरती बाँटी सागर बाँटा

मत बाँटो इंसान को ||

– विनय महाजन

 

Sarfaroshi ki Tamanna by Ramprasad Bismil

Ramprasad BismilRamprasad Bismil was one of the most influential revolutionaries in Indian independence movement. He along, with Chandrashekhar Azad and Bhagat Singh, participated in robbery of Kakori train. He was also a great Hindi-Urdu writer. The following poem has been immortalized into the hearts and minds of Indians. To this day, it continues to inspire Indian youth to fight against injustice.

 

सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है,
देखना है जोर कितना बाजुए कातिल में है ।

करता नहीं क्यों दुसरा कुछ बातचीत,
देखता हूँ मैं जिसे वो चुप तेरी महफिल मैं है ।

रहबर राहे मौहब्बत रह न जाना राह में
लज्जत-ऐ-सेहरा नवर्दी दूरिये-मंजिल में है ।

यों खड़ा मौकतल में कातिल कह रहा है बार-बार
क्या तमन्ना-ए-शहादत भी किसी के दिल में है ।

ऐ शहीदे-मुल्को-मिल्लत मैं तेरे ऊपर निसार
अब तेरी हिम्मत का चर्चा ग़ैर की महफिल में है ।

वक्त आने दे बता देंगे तुझे ऐ आसमां,
हम अभी से क्या बतायें क्या हमारे दिल में है ।

खींच कर लाई है सब को कत्ल होने की उम्मींद,
आशिकों का जमघट आज कूंचे-ऐ-कातिल में है ।

सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है,
देखना है जोर कितना बाजुए कातिल में है ।

The remaining part of the poem is actually not the part of poem originally written by Ramprasad Bismil. But, this part was included in movie ‘Rang De Basanti’ and it really compliments the underlying spirit and passion of original part.

है लिये हथियार दुशमन ताक में बैठा उधर,
और हम तैय्यार हैं सीना लिये अपना इधर।
खून से खेलेंगे होली गर वतन मुश्किल में है,
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है।

हाथ जिन में हो जुनून कटते नही तलवार से,
सर जो उठ जाते हैं वो झुकते नहीं ललकार से।
और भड़केगा जो शोला-सा हमारे दिल में है,
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है।

हम तो घर से निकले ही थे बाँधकर सर पे कफ़न,
जान हथेली पर लिये लो बढ चले हैं ये कदम।
जिन्दगी तो अपनी मेहमान मौत की महफ़िल में है,
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है।

यूँ खड़ा मौकतल में कातिल कह रहा है बार-बार,
क्या तमन्ना-ए-शहादत भी किसि के दिल में है।
दिल में तूफ़ानों कि टोली और नसों में इन्कलाब,
होश दुश्मन के उड़ा देंगे हमें रोको ना आज,
दूर रह पाये जो हमसे दम कहाँ मंज़िल में है।

वो जिस्म भी क्या जिस्म है जिसमें ना हो खून-ए-जुनून,
तूफ़ानों से क्या लड़े जो कश्ती-ए-साहिल में है।
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
देखना है ज़ोर कितना बाज़ुए कातिल में है।